1. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा दिया गया?
(A). 71 वें
(B). 72 वें
(C). 73 वें
(D). 74 वें
2. लिखित संविधान की अवधारण सबसे पहले किस देश ने पेश की थी?
(A). अमेरिका
(B). फ्रांस
(C). ब्रिटेन
(D). कनाड़ा
3. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(A). अनुच्छेद 263
(B). अनुच्छेद 280
(C). अनुच्छेद 293
(D). अनुच्छेद 356
4. मौलिक अधिकारो में संशोधन करने में कौन सक्षम है?
(A). राष्ट्रपति
(B). लोकसभा
(C). सर्वोच्च न्यायालय
(D). संसद
5. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है?
(A). अनुच्छेद 32
(B). अनुच्छेद 42
(C). अनुच्छेद 40
(D). अनुच्छेद 51
6. निम्न में से राज्यों से लोकसभा में कुल सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A). 530
(B). 512
(C). 552
(D). 550
7. भारतीय संविधान में ‘मौलिक अधिकार’ को किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A). रूस
(B). आयरलैण्ड
(C). अमेरिका
(D). फ्रांस
8. राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जा सकता है?
(A). किसी भी आधार
(B). संविधान के अतिक्रमण करने पर
(C). नियम के आधार
(D). संसद को भंग करने पर
9. भारतीय राष्ट्रपति के द्वारा लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के कितने सदस्यों को मनोनीत किये जाते हैं?
(A). 12
(B). 10
(C). 2
(D). 4
10. निम्न में से राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?
(A). मुख्यमंत्री
(B). संसद
(C). राष्ट्रपति
(D). प्रधानमंत्री
Answer Key :
1.(c) 2.(b) 3.(b) 4.(d) 5.(c) 6.(a) 7.(c) 8.(b) 9.(c) 10.(c)
.
Comments
Post a Comment