1. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है?
(A). ड्यूल कोर
(B). एंड्राइड
(C). सेलरों
(D). इनमें से कोई नहीं
2. कम्प्यूटर के की-बोर्ड में ‘फंक्शन की’ संख्या कितनी होती है?
(A). 104
(B). 16
(C). 12
(D). 17
3. एक इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस जो डेटा को इन्फाॅर्मेशन में कनवर्ट करते हुये प्रोसेस करता है?
(A). कम्प्यूटर
(B). केस
(C). प्रोसेसर
(D). इनमें से कोई नहीं
4. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं?
(A). अल्फा सिस्टम
(B). नंबर सिस्टम
(C). बाइट सिस्टम
(D). कोडिंग सिस्टम
5. किसी कंप्यूटर सिस्टम एवं यूजर के बीच संपर्क स्थापित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A). यूजर इंटरफेस
(B). यूजर कनेक्टीविटी
(C). यूजर हेल्पर
(D). इनमें से कोई नहीं
6. निम्नलिखित में से सबसे तेज गति का प्रिंटर कौन-सा है?
(A). लाइन प्रिंटर
(B). डाॅट मैट्रिक्स प्रिंटर
(C). लेजर प्रिंटर
(D). इनमें से कोई नहीं
7. निम्न में से कौन कम्प्यूटर मेमोरी में डाटा का स्वरूप होता है?
(A). वार्म
(B). आकटेल
(C). बाइनरी
(D). टार्जन
8. वह कौन-सी हार्डवेयर डिवाइस है जो डाटा को अर्थ पूर्ण इन्फार्मेशन में परिवर्तित करता है?
(A). प्रोग्राम
(B). इंटरनेट
(C). प्रोसेसर
(D). एम.एस.डॉस
9. निम्नलिखित में से ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A). डॉस
(B). नेबेल नेटवेयर
(C). जेनेक्स
(D). नेटवर्क
10.संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है?
(A). चार्ल्स बैबेज
(B). लेडी एण्ड अगस्टा
(C). एप्पल
(D). आईबीएम
Answer Key :
1.(b) 2.(c) 3.(c) 4.(d) 5.(a) 6.(c) 7.(c) 8.(c) 9.(d) 10.(b)
Comments
Post a Comment