1) WWF (विश्व वन्य जीवन कोष) के प्रतीक में निम्नलिखित में से कौन जानवर है?
(A) हाथी
(B) सिंह
(C) पांडा
(D) भेड़िया
2) निम्नलिखित रेलगाड़ियों में से कौन सी भारत में (समय और दूरी के सदंर्भ में) सबसे लंबे रेलमार्ग पर चलती है?
(A) हिमसागर एक्सप्रेस
(B) नवयुग एक्सप्रेस
(C) विवेक एक्सप्रसे
(D) जम्मू एक्सप्रेस
3) प्रधान मंत्री ने XII दक्षिण एशियाई खेलों का उद्घाटन 5 फरवरी 2016 को कहाँ किया था?
(A) लखनऊ
(B) गुवाहाटी
(C) कोलकाता
(D) अहमदाबाद
4) नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर (Jantar Mantar) जिसमें वास्तुसंबंधी खगोल विज्ञान उपकरण मौजूद है- को किसके द्वारा बनवाया गया था?
(A) महाराजा जय सिंह द्वितीय
(B) मुहम्मद शाह
(C) महाराजा बिशन सिंह
(D) बहादुर शाह
5) आप रूक्मिणी देवी अरूडेल के बारे में क्या जानते है?
(A) वह एक भारतीय ब्रहमविद्यावादी नृत्यांग्ना और भरतनाट्यम की कोरियोग्राफर थी
(B) वे आजादी के बाद की एक प्रसिद्ध लेखिका थी
(C) वे एक पुरस्कार विजेता फिल्म निर्मात्री थी
(D) वे रंगमंच से संबंधित थी
6) भारतीय मुद्रा नोटो के अग्रभाग पर दिखाई देने वाले ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ ‘RESERVE BANK OF INDIA’ के मुद्रण के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
(A) इंटाग्लियों प्रिटिंग (Intaglio Printing)
(B) माइक्रो लेटरिंग (Micro Lattering)
(C) लेटेंट प्रिंटिंग (Latent Printing)
(D)स्क्रीन प्रिटिंग (Screen Printing)
7) तमिलनाडु का सबसे लोकप्रिय लोक नृत्य कौन-सा है?
(A) कारगम
(B) कुडियाट्टम
(C) यक्षागान
(D) कथकली
8) निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति Android Inc. का संस्थापक नहीं है?
(A) निक सियर्स (Nick Sears)
(B) एंडी रुबिन (Andy Rubin)
(C) मार्क शटलवर्थ (Mark Shuttleworth)
(D) रिच माइनर (Rich Miner)
9) अमेरिका ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (यू एस जी बी सी) (USGBC) द्वारा विकसित लोकप्रिय वातावरण सुरक्षित इमारत प्रमाणीकरण कार्यक्रम को क्या कहा जाता है?
(A) ग्रीन बिल्डिंग प्रमाणन (GBC)
(B) ऊर्जा और पर्यावरण डिजाइन (LEED) में नेतृत्व
(C) अंतराष्ट्रीय सतत (Sustanable) डिजाइन प्रमाणन (ISDC)
(D) वास्तुकला में पर्यावरण संरक्षण (EPA)
10) ब्रिटिश सरकार भारत को कब स्वतंत्रता देने के लिए सहमत हुई थी?
(A) 1944
(B) 1945
(C) 1946
(D) 1947
Answer Key :
1.(c) 2.(c) 3.(b) 4.(a) 5.(a) 6.(a) 7.(a) 8.(c) 9.(b) 10.(c)
Comments
Post a Comment