1. किस मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन रखा गया है?
(A). हुड्डा सिटी सेंटर
(B). विधानसभा
(C). प्रगति मैदान
(D). राजीव चैक
2. दुनिया का सबसे बड़ा ‘‘मेडिटेशन सेंटर’’ किस राज्य में खुला है?
(A). उत्तराखण्ड
(B). तेलंगाना
(C). पंजाब
(D). राजस्थान
3. हाल ही में किस राज्य में उड़ान योजना के अंतर्गत ‘‘बीदर हवाई अड़्डे’’ का उद्घाटन किया गया?
(A). केरल
(B). नई दिल्ली
(C). कर्नाटक
(D). तमिलनाडू
4. हाल ही में किसे कल्पना चावला एक्सीलेंस अवार्ड देने की घोषणा की गई है?
(A). रानीराम पाल
(B). दिलराज प्रीत कौर
(C). पवन सुखदेव
(D). संजना कपूर
5. किस राज्य में इसरो ने छोटे उपग्रह के प्रक्षेपण के लिये नया केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की है?
(A). कर्नाटक
(B). ओडिसा
(C). तमिलनाडु
(D). महाराष्ट्र
6. दुनिया के 8वें अजूबों की सूची में भारत के किस स्थल को शामिल किया गया है?
(A). स्टैचू ऑफ यूनिटी
(B). कुतुब मीनार
(C). हवा महल
(D). सांची का स्तूप
7. ‘विंग्स इंडिया 2020’ अन्तर्राष्ट्रीय विमानन प्रदर्शनी का आयोजन भारत के किस शहर में किया जायेगा?
(A). नई दिल्ली
(B). लखनऊ
(C). हैदराबाद
(D). भोपाल
8. हाल ही में किस भारतीय ने अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर फतह हासिल की है?
(A). मालावथ पूर्णा
(B). अरूणिमा सिन्हा
(C). बछेंद्री पाल
(D). अर्पणा कुमार
9. भारत की पहली अंडर वाटर ट्रेन कहां चलाई जायेगी?
(A). असम
(B). गुजरात
(C). उत्तर प्रदेश
(D). पं. बंगाल
10. भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ किसे नियुक्त किया गया है?
(A). बी.एस. धनोवा
(B). मनोज मुकुन्द
(C). विपिन रावत
(D). करमवीर सिंह
11. हाल ही में किस देश ने ‘‘अंतरिक्ष बल’’ की स्थापना की?
(A). यूएसए
(B). रूस
(C). चीन
(D). भारत
12. हाल ही में फीफा क्लब विश्व कप का खिताब किसने जीता?
(A). लिवरपूल
(B). क्लब फ्लेमिंगों
(C). रियाल मेड्रिड
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer Key :
1.(c) 2.(b) 3.(c) 4.(b) 5.(c) 6.(a) 7.(c) 8.(a) 9.(d) 10.(c) 11.(a) 12.(a)
Comments
Post a Comment