1. कोरोनावायरस की शुरूआत चीन के वुहान से शुरू हुई है ये चीन के किस प्रांत में स्थित है?
(A). हुबेई
(B). शंघाई
(C). शेनजेन
(D). बीजिंग
2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक नया कार्यक्रम ‘प्रज्ञा’ शुरू किया है?
(A). हरियाणा
(B). राजस्थान
(C). असम
(D). महाराष्ट्र
3. निम्न में से कोरोना वायरस के लिये एंटीबाॅडी परीक्षण शुरू करने वाला दुनिया का पहला देश कौन-सा हैं?
(A). अमेरिका
(B). चीन
(C). इटली
(D). भारत
4. भारत की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा किस राज्य में शुरू की गई?
(A). आंध्र प्रदेश
(B). गुजरात
(C). महाराष्ट्र
(D). मध्यप्रदेश
5. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस टेस्ट में पाॅजिटिव पाये गये हैं?
(A). फ्रांस
(B). इटली
(C). ब्रिटेन
(D). स्पेन
6. निम्न में से किस संस्था ने कोरोनावायरस के प्रभाव से निपटने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से ‘कोविड एक्शन प्लेटफाॅर्म’ लाॅन्च किया गया है?
(A). अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B). विश्व आर्थिक मंच
(C). भारतीय रिजर्व बैंक
(D). विश्व व्यापार संगठन
7. निम्न में से हिन्द महासागर आयोग में पांचवे पर्यवेक्षक के रूप में कौन-सा देश शामिल हुआ है?
(A). भारत
(B). नेपाल
(C). जापान
(D). रूस
8. निम्न में से किसने ‘‘पहला मातृभूमि बुक आॅफ द ईयर पुरस्कार’ जीता है?
(A). विनोद शुक्ला
(B). संदीप त्यागी
(C). राजेश शर्मा
(D). हितेश चन्द्र
9. हाल ही में, कोलकाता पोर्ट का नाम बदलकर रखा गया है?
(A). जवाहरलाल नेहरू पोर्ट
(B). महात्मा गांधी पोर्ट
(C). श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट
(D). वीर सांवरकर पोर्ट
10. ‘राष्ट्रीय हरित वाहिनी योजना’ को किस राज्य में शुरू किया गया है?
(A). पंजाब
(B). हरियाणा
(C). जम्मू-कश्मीर
(D). राजस्थान
Answer Key :
1.(a) 2.(c) 3.(d) 4.(c) 5.(c) 6.(b) 7.(a) 8.(a) 9.(c) 10.(c)
Comments
Post a Comment