1.विषम शब्द का चयन कीजिये
(a) नदी
(b) झील
(c) बांध
(d) तालाब
2.विषम शब्द का चयन कीजिये
(a)अविवाहिता
(b) पत्नी
(c) अविवाहित
(d) विधवा
3.विषम शब्द का चयन कीजिये
(a)ध्रुवीय भालू
(b)पेंग्विन
(c)सील
(d)बाघ
4.विषम शब्द का चयन कीजिये
(a)भूकम्प
(b)चक्रवात
(c)अकाल
(d)बाढ
5.विषम शब्द का चयन कीजिये
(a)पहाडी मैना
(b)घर गौरैया
(c)मरकत फाख्ता
(d)इम्पीरियल उकाब
6.विषम शब्द का चयन कीजिये
(a)प्रसुति विशेषज्ञ
(b)पाद विशेषज्ञ
(c) फुफ्फुस रोग विशेषज्ञ
(d)कृत्रिम अंग(प्रोस्थेट) विशेषज्ञ
7.विषम शब्द का चयन कीजिये
(a)पेरिस
(b)एथेंस
(c)लंदन
(d)न्यूयार्क
8.विषम शब्द का चयन कीजिये
(a)ढोलक
(b)मदाल
(c)मृदंग
(d)तबला
9.विषम शब्द का चयन कीजिये
(a)लोमडी
(b)सूअर
(c)घोडा
(d)बकरी
10.विषम शब्द का चयन कीजिये
(a)बाजरा
(b)जौ
(c)गेन्हू
(d)मूंग
Answer Key :
1. (a) झील, तालाब और बांध में पानी को रोका जाता है जबकि नदी प्राकृतिक स्त्रोत है
2. (b) केवल पत्नी शब्द ही जोडे का प्रतिनिधित्व करता है और बाकि सब अकेलेपन का
3. (d) बाघ को छोडकर तीनों ठंडे स्थानों पर पाये जाते हैं
4. (c) अकाल को छोडकर तीनों भौगोलिक घटनायें हैं
5. (d) सिर्फ इम्पीरियल उकाब शिकारी पक्षी है
6. (d) सिर्फ कृत्रिम अंग विशेषज्ञ ही कृत्रिम अंगों पर कार्य करता है
7. (d) सिर्फ न्यूयार्क ही उत्तरी अमेरिका से है बाकि सब यूरोप से हैं
8. (d) सिर्फ तबला एक तरफ से बजाया जाता है बाकी सारे दोनों तरफ से बजाये जाते हैं
9. (a) सिर्फ लोमडी को पाला नहीं जाता है
10.(d) सिर्फ मूंग ही खरीफ की फसल है बाकी रबी की फसल हैं
Comments
Post a Comment