1 . वापस वेदों की ओर का आवह्न किसने किया था?
(A). स्वामी विवेकानंद
(B). स्वामी दयानंद सरस्वती
(C). अरविंद घोष
(D). राजा राममोहन राय
2 . श्रीरंगापट्टनम में किसने ‘ट्री आफ लिबर्टी’’ लगाया?
(A). चिक्का कृष्णराज
(B). टीपू सुल्तान
(C). हैदर अली
(D). कोई नहीं
3. ‘दीन बंधु’ के नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है?
(A). जी.एस. खरपड़े
(B). आचार्य नरेन्द्र देव
(C). चितरंजन दास
(D). सी.एफ.एंडुज
4. बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल निम्नलिखित में से कौन था?
(A). राबर्ट क्लाइव
(B). वारेन हेस्टिंग
(C). लाॅर्ड कार्नवालिस
(D). लाॅर्ड डलहौजी
5. भारत छोड़ो आंदोलन के समय इग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?
(A). चेम्बलेन
(B). चर्चिल
(C). क्लिमेंट एटली
(D). मेकोडोनाल्ट
6. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी जी के द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम निम्न में क्या था?
(A). नवजीवन
(B). इंडियन ओपिनियन
(C). हरिजन
(D). अफ्रीकन न्यूज
7. स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्यपाल निम्न में से कौन थे?
(A). लार्ड एटली
(B). लार्ड माउंटबेटेन
(C). राजगोपालाचारी
(D). राजेन्द्र प्रसाद
8. ‘माउन्ट एवरेस्ट’ को नेपाल में क्या कहा जाता है?
(A). सागरमाथा
(B). चोमोलगमा
(C). खुमबुत्से
(D). इनमें से कोई नहीं
9. निम्नलिखित में से आर्यों की भाषा क्या थी?
(A). हिंदी
(B). अरबी
(C). संस्कृत
(D). सिंधी
10. क्रिप्स मिशन जब भारत आया था उस समय भारत का वायसराय निम्न में से कौन था?
(A). लार्ड विलिंटन
(B). लार्ड एमहस्र्ट
(C). लार्ड लिनलीथगो
(D). लार्ड वेलेस्ली
Answer Key :-
1 (B), 2(B), 3(D), 4(B), 5(B), 6(B), 7(B), 8(A), 9(C), 10(C)
Comments
Post a Comment