1. भारत और पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था?
(A). माउंटबेटन योजना
(B). क्रिप्स योजना
(C). चेम्सफोर्ड योजना
(D). वेवेल योजना
2 . निम्न में से गांधी इरविन समझौता किससे संबंधित था?
(A). भारत छोटो आंदोलन
(B). सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C). असहयोग आंदोलन
(D). रालेट आंदोलन
3. कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव निम्न में से किस वर्ष पारित किया था?
(A). अगस्त 1940
(B). सितम्बर 1942
(C). अगस्त 1942
(D). अक्टूबर 1947
4 . सारनाथ में बुद्ध का प्रथम प्रवचन क्या कहलाता है?
(A). महाभिनिष्क्रमण
(B). सम्बोधि
(C). धर्मचक्रप्रवर्तन
(D). महापरिनिर्वाण
5. निम्न में से काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन था?
(A). राम प्रसाद बिस्मिल
(B). भगत सिंह
(C). बटुकेश्वर दत्त
(D). बरकतुल्ला
6. 1857 के विद्रोह में कानपुर से सैनिको का नेतृत्व किसने किया था?
(A). कुंअर सिंह
(B). तात्या टोपे
(C). लक्ष्मी बाई
(D). बहादुर शाह जफर
7. भारत में सबसे पहला सूती वस्त्र मील किस शहर में स्थापित किया गया था?
(A). मुम्बई
(B). कोयम्बटूर
(C). अहमदाबाद
(D). सूरत
8. निम्नलिखित में से सिंधु घाटी का बंदरगाह का क्या नाम था?
(A). कालीबंगन
(B). लोथल
(C). रोपड़
(D). मोहनजोदड़ो
9. निम्नलिखित में से ‘प्रार्थना समाज’ के संस्थापक कौन थे?
(A). स्वामी सहजानंद
(B). आत्माराम पांडुरंग
(C). स्वामी दयानंद सरस्वती
(D). इनमें से कोई नहीं
10. निम्नलिखित में से मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है?
(A). विशाल स्नानागार
(B). अन्नागार
(C). स्तंभ होल
(D). दो मंजिल मकान
Answer Key :-
1 (A), 2(B), 3(B), 4(C), 5(A), 6(B), 7(A), 8(B), 9(B), 10(A)
Comments
Post a Comment